नई दिल्ली: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अपने इस फैसले से उन छात्रों को खुश कर दिया है। जिनकी परीक्षा नूह व हरियाणा के कुछ जिलों में हालात बिगड़ने के कारण रद्द कर दी गई थी। शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सत्र जुलाई 2023 नियमित, मर्सी चांस व री-अपीयर के छात्र-अध्यापकों की प्रायोगिक परीक्षा की तारीखों का एलान किया है। बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं चार से 12 सितंबर तक चलनी है। ये परीक्षाएं दो पाली में होनी हैं यानी सुबह नौ से साम तीन बजे तक।
24 से 29 अगस्त को होनी थी परीक्षा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीएलएड जुलाई 2023 की परीक्षा 24 से 29 अगस्त को होनी थी, लेकिन नूंह व मेवात समेत हरियाणा के कई जिलों में धारा-144 लगने व परिस्थितियां असामान्य होने के कारण बाह्यय व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। सरकार को जैसे ही नूंह व अन्य जिलों की परिस्थितियां सामान्य दिखाई दी। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की परीक्षाओं की घोषणा कर दी। अब ये परीक्षाएं 4-12 सितंबर तक संचालित होंगी।