‘जात और भात पर वोट देना बंद करें’ प्रशांत किशोर की बिहार के मतदाताओं से अपील

Published

बिहार में जाति और मुफ्त राशन के आधार पर वोट देने के खिलाफ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी आवाज उठाई. उन्होंने रामगढ़ विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जात और मुफ्त राशन पर वोट देने की वजह से बिहार आज भी पिछड़ा हुआ है. बता दें कि इस सीट पर अगले महीने उपचुनाव होने वाले हैं.

जाने-माने राजनीतिक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की पिछली और वर्तमान सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 35 सालों तक पूरे बिहार को जाति में उलझाए रखा. पिछले 10 सालों से मोदी सरकार पांच किलो राशन देकर आपका साथ छोड़ रही है. अगर आपको अपने और अपने बच्चों का भविष्य सुधारना है, तो जात और राशन के आधार पर वोट देना बंद करना होगा.”

बीजेपी और नीतीश कुमार पर सीधा हमला

प्रशांत किशोर ने बीजेपी का समर्थन न करने की भी अपील की, क्योंकि उनके अनुसार बीजेपी अगले विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार को एक और कार्यकाल देने की सोच रही है. किशोर ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने लालू युग के अपराधियों की जगह बेकाबू नौकरशाही को बढ़ावा दिया है.

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान भूमि सर्वेक्षण से लोग परेशान हैं, साथ ही अनिवार्य स्मार्ट प्री-पेड मीटर के चलते लोगों को भारी बिजली बिल और बिन बताए कनेक्शन कटने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किशोर ने जनता से अपील की, “अगर आपने बीजेपी का समर्थन किया, तो नीतीश का साथ और मज़बूत होगा और आपकी परेशानियां यूं ही बढ़ती रहेंगी.”

रामगढ़ समेत चार सीटों पर उपचुनाव में जन सुराज की रहेगी दावेदारी

इस बार बिहार की चार विधानसभा सीटों – रामगढ़, इमामगंज, बेलागंज और तरारी में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. ये सीटें तब खाली हुईं जब संबंधित विधायकों ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था. वहीं, इस बार चुनाव में जन सुराज की दावेदारी देखने को मिलेगी. क्योंकि जन सुराज के चारों उम्मीदवारों को चुनाव आयोग ने ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.