Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में प्रवीण कुमार ने रचा इतिहास! हाई जम्प में भारत को दिलाया छठा गोल्ड मेडल

Published

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक का 9वां दिन भारत के लिए बहुत ही खास रहा। इस दिन (6 सितंबर) प्रवीण कुमार(Praveen Kumar) ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 के मेंस हाई जंप टी64 स्पर्धा में भारत के लिए छठा स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता है। इसी के साथ भारत अभी तक 26 पदक जीत चुका है।

इस पैरा-एथलीट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले 2.03 मीटर की छलांग लगाई। फिर अपने अगले प्रयासों में 2.06 मीटर और तीसरे प्रयास में 2.08 मीटर की छलांग लगाई। इस प्रतियोगिता में प्रवीण कुमार ने 2.08 मीटर के निशान भी पार करके, एक नया एसियाई रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है।

टोक्यों में जीता था रजत पदक

बता दें कि प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में रजत पदक जीता था। लेकिन पेरिस पैरालंपिक में उन्होंने अपने उस पदक का रंग अपग्रेड कर लिया है, जो सूरज के तेज की तरह चमक रहा है।

इस पैरालंपिक में अभी तक भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में अवनि लखेरा, नितेश कुमार, सुमित अंतिल, हरविंदर सिंह, धर्मबीर और प्रवीन कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है।