Priyanka Gandhi in Gujarat: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। अभी पांच चरण का मतदान होना बाकी है। वहीं ऐसे में सभी पार्टियां दमखम के साथ चुनाव प्रचार में लगी हैं। साथ ही एक दूसरे पर निशाना भी जमकर साध रही हैं। वहीं 27 अप्रैल यानी आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वलसाड की रैली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही एक कहानी के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा।
रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,
“हर परिवार में शादी के समय एक अंकल जी होते हैं जो बैठकर सबको ज्ञान देते रहते हैं। एक दिन अंकल जी कह रहे हैं सबको कि सावधान हो जाओ अब जब सरकार आएगी कांग्रेस की तो एक्सरे मशीन लाकर उससे आपकी बचत को आपको गहने को ढूंढकर चोरी कर लगी, और किसी और को दे देगी। तो आप क्या कहते? हंसते न! आज देश के प्रधानमंत्री अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर ऐसी बकवास बातें आपसे कर रहे हैं? क्या ये सच हो सकता है?
लेखक-प्रियंका लाल