Maharashtra election में जनता से अनोखा वादा, जीतने पर कुंवारों की शादी कराएंगे NCP नेता 

Published
महाराष्ट्र चुनाव में जनता से अनोखा वादा, जीतने पर कुंवारों की शादी कराएंगे NCP नेता 

नई दिल्ली। मराठवाड़ा के बीड़ जिले के परली विधानसभा क्षेत्र से NCP (SP) के उम्मीदवार राजेश साहेब देशमुख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे विधायक चुने जाने पर परली के कुंवारे लड़कों की शादी कराने की जिम्मेदारी लेने का वादा करते सुनाई दे रहे हैं.

राजेश साहेब देशमुख वीडियो में कहते हुए नजर आ रहें है कि शादी तय करने की बात आती है, तो लोग जानना चाहते हैं कि परली के लड़कों के पास नौकरी है या कोई व्यवसाय है. अगर सरकार रोजगार नहीं दे रही है तो उन्हें नौकरी कैसे मिलेगी? अगर संरक्षक मंत्री धनंजय मुंडे उद्योग लगाने या ऐसी अन्य गतिविधियों से दूर रहेंगे, तो कुंवारे लड़के क्या करेंगे? मैं सभी युवकों को आश्वासन देता हूं कि मैं उनकी शादी करवाऊंगा और कुछ आजीविका भी दूंगा,”

NCP (SP) ने किया बयानों का बचाव

NCP (SP) के मुख्य प्रवक्ता अंकुश काकड़े ने देशमुख की टिप्पणियों का बचाव किया. उन्होंने कहा कि युवाओं का विवाह न करना – खास तौर पर मराठवाड़ा में, जहां भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा विकास के दावों के बावजूद पिछले एक दशक में रोजगार लगभग ना के बराबर  है – एक सामाजिक मुद्दा बन गया है. अगर हमारे नेताओं में से कोई ऐसे युवाओं की मदद करने का संकल्प लेता है और सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करके जरूरतमंदों की विवाह की व्यवस्था करने का वादा करता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

आरोपों पर पलटवार

परली विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में देशमुख का मुकाबला मौजूदा NCP( अजित पवार) विधायक और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे से है. रोजगार के आरोपों पर बोलते हुए मुंडे ने एक समाचार चैनल से कहा कि परली के लोग जानते हैं कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में क्या विकास किया और रोजगार के अवसर पैदा किए.विधायक के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान परली में एक सीमेंट फैक्ट्री, सोयाबीन अनुसंधान केंद्र, कस्टर्ड एप्पल एस्टेट और कृषि कॉलेज बने.

ये भी पढ़ें : Supreme Court की फटकार के बाद केंद्र का सख्त फैसला, पराली जलाने पर लगेगा दोगुना जुर्माना 

ज्ञात हो कि आरक्षण के मुद्दे के कारण परली मराठवाड़ा में सबसे अधिक चर्चित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है और चुनावी मैदान में मराठा बनाम ओबीसी की लड़ाई देखी जा रही है. शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP (SP) ने ओबीसी चेहरा मुंडे के खिलाफ मराठा उम्मीदवार देशमुख को मैदान में उतारा है.