भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन, समस्याओं का हल किए जाने की मांग

Published

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों ने गोल चबूतरे में बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को किसानों की समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग का ज्ञापन देते हुए समस्याओं को जल्द निजात दिलाए जाने की मांग की है.

जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गोल चबूतरे पर बैठे किसान यूनियन के पदाधिकारियों औऱ किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अन्ना जानवर किसानों की तैयार हो रही है और फसले नष्ट कर रहे हैं. जिससे वह बहुत परेशान है. जिन्हें गौशाला में बंद कर उनके भूसे चारा पानी का बंदोबस्त कराया जाए, साथ ही विभिन्न गांवो में जंगल की बैरिकेडिंग टूटी होने के कारण जंगली पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जहां पर वन विभाग की सीमा पर खाई और तारवाड़ी की व्यवस्था की जाए. जिससे किसानों की फसलों का नुकसान होने से बच जाए. इसके अलावा किसानों ने जिले में खराब पड़े सरकारी नलकूपों को ठीक कराने व किसानों का कर्ज एवं बिजली बिल माफ किए जाने की मांग की है.

आए दिन सरकार के खिलाफ किसानों का प्रशासन चलता रहता है. कभी सही दाम के लिए तो कभी किसी और वजह से किसान प्रशासन करते हुए नज़र आते है. सरकार ने कई मांगे किसानों की पूरी भी की है और कई मांगों पर सहमति नहीं बन पायी है.

लेखक: इमरान अंसारी