उत्तर प्रदेश: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में हरदोई में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने विरोध कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को देकर मामले के आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई किये जाने की मांग की है.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया और इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रियंका सिंह को दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की साजिशन की गई. नृशंस हत्या पर समूचा क्षत्रिय समाज स्तब्ध एवं आक्रोशित है.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बैठक कर सर्वसम्मत से निर्णय लिया है कि तत्काल घटना में शामिल प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सम्मिलित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए व उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करके शीघ्र अतिशीर्घ फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा निर्णय कर दण्डित किया जाए तथा श्री गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.