रक्षाबंधन पर जनता को मिला तोहफा, 200 रुपए सस्ती हुई घरूले गैस

Published
Image Source: Pixaby

नई दिल्ली/डेस्क: केंद्र सरकार ने हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। दिल्ली में अब गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए है, जबकि पहले यह 1103 रुपए था।

इस कदम को पीछे मंगलवार को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओनम और रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को यह बड़ा तोहफा दिया है।

जून 2020 से लेकर अब तक, LPG सिलेंडर पर सब्सिडी का उपयोग नहीं किया जा सकता है। यही नहीं, दिल्ली में जून 2020 में सब्सिडी के बिना, गैस सिलेंडर की कीमत 593 रुपए थी, जो अब 903 रुपए हो गई है।

यहां तक कि उज्जवला योजना के तहत भी, जिसके द्वारा अब तक देशभर में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, उसमें भी सब्सिडी का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

यह योजना 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में शुरू की गई थी। सरकार ने इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस योजना के तहत सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता पूरी करना आवश्यक है:

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वह महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक का परिवार BPL (बीपीएल) परिवार से होना चाहिए।
  • आवेदक के पास BPL कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार में किसी सदस्य के नाम पर पहले से LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

लेखक: करन शर्मा