Pune Posrshe Car Accident: पुणे पुलिस ने अदालत को बताया- फॉरेंसिक रिपोर्ट में नाबालिग की मां के खून के नमूने की अदला-बदली

Published
Pune Porsche Car Accident
Pune Porsche Car Accident

Pune Posrshe Car Accident: महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार हादसे में दो आईटी इंजीनियरों ने अपनी जान गवा दी थी। कार चलाने वाला नाबालिग आरोपी उस समय शराब के नशे में था, जिसके खून के नमूनों की अदला-बदली के आरोप में पुलिस ने उसकी मां को शनिवार को गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में अदालत को एक और अहम जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि नाबालिग की मां के खून के नमूने की अदला-बदली की गई है।

नाबालिग के मां-बाप को 10 जून तक हिरासत में भेजा गया

अदालत ने सख्त कार्रवाई करते हुए नाबालिग के मां- बाप को 10 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही खून के नमूनों की अदला-बदली करने वाले ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीहरि हलनोर, डॉक्टर अजय टारे और एक कर्मचारी अतुल घाटकांबले को 7 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि पुलिस ने नाबालिग के पिता, मां और ससून हॉस्पिटल के डॉक्टरों और साथ ही एक कर्मचारी को अदालत में पेश किया था।

लेखक: रंजना कुमारी