Punjab News: खालिस्तानी संगठन “वारिस पंजाब दे” के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थक पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया। NIA ने पंजाब (Punjab News) में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान अमृतसर के ब्यास में भी NIA ने रेड डाली है। अमृतसर जिले के ब्यास में अमृतपाल समर्थक का फर्नीचर हाउस है।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से जेल में बंद
बता दें कि अमृतपाल सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय जीत हासिल की है। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बीच सांसद के रूप में शपथ ली थी। कोर्ट ने अमृतपाल को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल दी थी।
खालिस्तान के पैरोकार अमृतपाल सिंह पर पंजाब के कई थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। असम के डिब्रूगढ़ में भी उसके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। अमृतपाल डिब्रूगढ़ के जिस जेल में बंद है, वहां से कुछ आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज हो गया।
यह भी पढ़ें: Quad Summit 2024 in US: अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे PM मोदी, इन देशों के दिग्गजों से करेंगे मुलाकात