QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अध्यक्ष ने सभी G20 देशों के बीच उच्चतम प्रदर्शन सुधार के लिए भारत की सराहना की

Published
QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अध्यक्ष ने सभी G20 देशों के बीच उच्चतम प्रदर्शन सुधार के लिए भारत की सराहना की
QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अध्यक्ष ने सभी G20 देशों के बीच उच्चतम प्रदर्शन सुधार के लिए भारत की सराहना की

QS University Rankings Chairman lauds India: क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स की तरफ से साल 2024 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गई है। जिसमें भारत के 69 विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है। बता दें इस रैंकिंग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय भारत का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय बन गया है। वहीं जेएनयू विकास अध्ययन के लिए विश्व स्तर पर 20वें स्थान पर सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय बन गया है।

ऐसे में क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अध्यक्ष ने सभी जी20 देशों के बीच उच्चतम प्रदर्शन सुधार के लिए भारत की सराहना की।

इस लिस्ट में आईआईएम अहमदाबाद व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए दुनिया भर के शीर्ष 25 संस्थानों में शामिल है। वहीं आईआईएम बैंगलोर और कलकत्ता को शीर्ष 50 में जगह मिली है। बता दें इस रैंकिंग में रिकॉर्ड 1,559 संस्थान शामिल हैं, जिसमें पहली बार 64 विश्वविद्यालयों का स्वागत किया गया है।