राहुल गांधी हो सकते हैं विपक्ष के नेता, CWC के मीटिंग में प्रस्ताव पारित

Published
Congress Released Candidates List on 4 Lok Sabha seats

CWC Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से लगातार सरकार बनाने की कवायद तेज है वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन भी अपनी रणनीति पर काम कर रही है। इस वक्त कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के तौर पर चुना जाना लगभग तय है। इस बैठक में राहुल गांधी के नाम पर प्रस्ताव पारित हो गया है।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि

CWC मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, “कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। उन्होंने जवाब दिया कि वे इस बारे में सोचेंगे।” बता दें कि पिछली बार अधीर रंजन चौधरी को विपक्ष का नेता बनाया था।

लेखक – आयुष राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *