नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव में बिहार की राजनीति बहुत ही मुख्य भूमिका निभाती है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव भी अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरते रहते हैं.
25 मई को छठा चरण
चुनाव का छठा चरण 25 मई को होना है इसमें बिहार की सीटें भी शामिल है. इसी कड़ी में पटना की पुनपुन सीट पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट क्षेत्र राजद उम्मीदवार मीसा भारती के समर्थन में चुनाव अभियान किया.
राबड़ी देवी का भाजपा पर वार
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, “भाजपा नारा (400 पार का) लगा रही है तो लगाने दो. हमें नारा लगाने का हक है तो उन्हें भी है. पूरे देश में हलचल है, INDIA गठबंधन की सरकार आ रही है. नीतीश कुमार और भाजपा को हमें(राजद) जितनी गालियां देनी है दें लेकिन फैसला देश की जनता करेगी.”
लेखक- वेदिका प्रदीप