Rahul Dravid Becomes Head Coach: क्या कभी किसी ने सोचा था कि डेढ़ दशक बाद भारत को एक ऐसा कोच मिलेगा जो बिना एक मैच हारे कुछ ही महीनों में भारत को वनडे के साथ-साथ टी20 विश्व कप के फाइनल में ले जाएगा?
जी हां, हम बात कर रहे हैं राहुल द्रविड़ की जो एक बार फिर हेड कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। राहुल द्रविड़ अब फिर से हेड कोच बनेंगे, लेकिन टीम इंडिया के नहीं, बल्कि IPL में राजस्थान रॉयल्स के।
राजस्थान रॉयल्स से पुराना नाता
राहुल द्रविड़ इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने खिलाड़ी और मेंटर के रूप में अहम रोल निभाया था। और इस बार वह हेड कोच के रूप में टीम की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही, विक्रम राठौर भी असिस्टेंट कोच के रूप में टीम से जुड़ेंगे।
राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम और संजू सैमसन के साथ पहले भी काम कर चुके है, और National Cricket Academy (एनसीए) में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में भी उनका कार्यकाल शानदार रहा, और उन्होंने टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप भी जितवाया।
फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की ओर से फाइनल वर्डिक्ट नहीं आया है। लेकिन, अपडेट यही है कि राहुल द्रविड़ ने कांट्रैक्ट साइन कर लिया है और वह राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन चुके हैं।