कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, मांड्या और कोलार में करेंगे जनसभा

Published
कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, मांड्या और कोलार में करेंगे जनसभा
कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, मांड्या और कोलार में करेंगे जनसभा

Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge in Karnataka: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर हैं।
बता दें 17 अप्रैल बुधवार को कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी मांड्या में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद कोलार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें इन दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी की सहयोगी जद-एस से है।

लोकसभा चुनाव में मांड्या में जद-एस नेता एच. डी. कुमारस्वामी और कांग्रेस वेंकटरमण गौड़ा के बीच सीधा मुकाबला है।
कोलार में कांग्रेस के के.वी. गौतम और जद-एस के एम. मल्लेश बाबू के बीच मुकाबला है। सूत्रों के मुताबिक बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर 1:20 बजे बेंगलूरु पहुंचेंगे फिर वहां से मांड्या जाएंगे। मांड्या में राहुल गांधी 2:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वो कोलार जाएंगे। कोलार में राहुल गांधी 4:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

लेखक- प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *