राहुल गांधी ने सरकार पर किया वार, “अग्निवीर को करेंगे यूज एंड थ्रो, नहीं देंगे पेंशन”

Published
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Parliament Session 2024: संसद में राहुल गांधी ने अग्निवीर पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं एक शहीद के घर में गया। मैं उसे शहीद कह रहा हूं, लेकिन ये सरकार उसे अग्निवीर कहती है। राहुल ने कहा कि अग्निवीर के परिवार को शहीद होने पर पेंशन नहीं मिलेगी। उसे यूज एंड थ्रो कर दिया जाएगा। अग्निवीर को छह साल की ट्रेनिंग दी जाती है। दूसरी तरफ चीन के सैनिक को पांच साल की ट्रेनिंग दी जाती है। उस सैनिक को आप राइफल लेकर बॉर्डर पर खड़ा कर देते है, उसके दिल में डर पैदा करते है।

लेखक: रंजना कुमारी