तावड़े के मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, 5 करोड़ का उठाया सवाल तो बीजेपी ने भी किया पलटवार

Published
Cash For Vote

Cash For Vote: महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले ‘वोट के बदले नोट’ के आरोपों को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. ये सियासी पारा उस समय हाई हो गया जब बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े का घेराव किया और उन पर पालघर में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी बांटने का आरोप लगाया. जिसके बाद महाविकास अघाड़ी ने दावा किया कि विनोद तावड़े के बैग से कैश के अलावा लाल डायरी भी मिली है, जिसमें उन लोगों का ब्योरा लिखा था जिन्हें पैसे दिए गए हैं.

इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने बीजेपी को घेरा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर (Cash For Vote) आपको किसने Tempo में भेजा?’

बीजेपी ने आरोप को बताया निराधार

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी भी अपने नेता के बचाव में उतर आई है. मामले पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस जगह के लिए आरोप लगाया है वहां पर महा विकास अघाड़ी लड़ाई में नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “महाराष्ट्र का चुनाव अंतिम चरण में है और जैसे-जैसे खत्म हो रहा है वैसे-वैसे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

महाराष्ट्र की इन सीटों पर रहेगी देश की नजर, दांव पर लगी है दिग्गजों की साख

महा विकास अघाड़ी निराधार आरोप लगाकर अपनी झटपटाहट दिखा रहा है. हवा में आरोप (Cash For Vote) लगाए जा रहे हैं, अगर उनके पास सबूत हैं तो दिखाएं. जिस नालासोपारा का मामला बताया जा रहा है वहां हमारे महासचिव विनोद तावडे गए थे, जो संगठन की बैठक लेने गए थे. खिसियाहट और बौखलाहट में महाविकास अघाड़ी विक्षिप्तता की सीमा तक पहुंच गई है.”

Maharashtra Election: महाराष्ट्र कैशकांड BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *