BJP vs Congress on Ballot Paper: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद विपक्ष एक बार हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ रहा है. विपक्ष का सीधे तौर पर कहना है कि ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है. मतदान बैलेट पेपर के जरिए होने चाहिए. वहीं, इन आरोपों के बीच डॉ. केए पॉल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की. जिसमें उन्होंने बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग कराने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने डॉ. केए पॉल की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि जब आप जीतते हैं तो ईवीएम ठीक है. लेकिन जब हार जाते हैं तो कहते हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई.
कांग्रेस ने उठाई बैलेट पेपर से मतदान की मांग
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग के बीच कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, ” कई चुनावों में कई तरह की बातें और शक सामने आ रहे हैं. जिनका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. विपक्ष लंबे समय से चाह रहा है कि चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हो. तो अगर पारदर्शिता है तो मतदान बैलेट पेपर के जरिए होने चाहिए.”
कांग्रेस की हार के पीछे राहुल गांधी हैं जिम्मेदार- BJP प्रवक्ता
वहीं, इन सब के बीच बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की लगातार अपमानजनक हार के पीछे असली कारण ईवीएम नहीं बल्कि राहुल गांधी का असफल और त्रुटिपूर्ण नेतृत्व है. कांग्रेस पार्टी द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का चरित्र हनन अत्यंत निंदनीय, निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक है.”