मानहानि मामले में राहुल गांधी की सुल्तानपुर कोर्ट में आज पेशी, अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का है आरोप

Published

नई दिल्ली/डेस्क: मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी होगी। बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में बीजेपी नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बता दें, बीते दिनों राहुल गांधी को कोर्ट ने जमानत दी थी।

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने अगस्त, 2018 में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में मानहानि का केस दर्ज कराया था। आरोप था कि राहुल गांधी ने 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित पीसी में बीजेपी के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज के रहने वाले विजय मिश्रा की तरफ से वकील संतोष पांडेय ने केस दायर किया था। जिसके बाद 16 दिसंबर,2023 को कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी किया था।

लेखक-प्रियंका लाल