Rahul Gandhi Rally in Delhi: 25 मई को दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को साधने में जुटी हुई हैं। वहीं ऐसे में आज न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस भी दिल्ली में चुनाव सभा को संबोधित करने वाली है।
दिल्ली में आज बीजेपी और कांग्रेस की रैली
पीएम मोदी 18 मई यानी आज शाम 6:30 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस भी शाम 7:30 बजे दिल्ली के चांदनी चौक, रामलीला मैदान में विशाल जनसभा करेंगे। लेकिन वहीं इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल कांग्रेस ने दिल्ली के अशोक विहार में होने वाली राहुल गांधी की इस जनसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं दिया है।
राहुल गांधी की रैली में केजरीवाल को नहीं दिया न्योता, कांग्रेस ने बताई बड़ी वजह
दिल्ली में राहुल गांधी की रैली में सीएम अरविंद केजरीवाल को न बुलाए जानें को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, और इसे हाल ही में स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुई मारपीट के मामले के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन वहीं अब कांग्रेस ने राहुल गांधी की रैली में सीएम केजरीवाल को न्योता न दिए जाने पर सफाई दी है। कांग्रेस पार्टी ने कहा, यह कोई जॉइंट रैली नहीं है। जिस समय राहुल गांधी की अशोक विहार में रैली होगी, ठीक उसी समय अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हजारी नगर में प्रचार करेंगे।
लेखक-प्रियंका लाल