Rajiv Gandhi Birth Anniversary: राहुल गांधी ने वीरभूमि पहुंचकर पिता राजीव गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि, PM मोदी ने भी किया याद

Published

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 80वीं जयंती है। इस मौके पर उनके बेटे राहुल गांधी ने दिल्ली के वीरभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली में सुबह बारिश के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पिता के समाधि स्थल पर पहुंचे, और उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी।

PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पोस्ट शेयर कर किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गाँधी, भारत के महान सपूत थे। उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुँचा दिया। मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद क़दम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए। हम भारत रत्न, राजीव गाँधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”