वायनाड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा-मैं उनसे ऊब चुका हूं

Published
वायनाड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर Rahul Gandhi ने साधा निशाना, कहा-मैं उनसे ऊब चुका हूं

नई दिल्ली। प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए प्रचार करने केरल के वायनाड पहुंचे कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ज्यादा बात नहीं करेंगे.

हम सभी मोदी से ऊब चुके हैं : Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ने कहा कि प्रियंका गांधी पहले ही प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बोल चुकी हैं. राहुल गांधी ने सभा में संबोधन के दौरान कहा कि वैसे भी प्रियंका गांधी ने पहले ही श्री मोदी का उल्लेख कर दिया है और हम सभी उनसे ऊब चुके हैं… फिर उनका उल्लेख दो बार क्यों किया जाए.

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह वायनाड के लोगों से वैसे ही बात करेंगे जैसे वह अपने परिवार से करते हैं. राहुल गांधी ने कहा,  मेरे सामने दो विकल्प हैं, या तो मैं कोई राजनीतिक संदेश दूं या फिर अपने परिवार के सदस्यों को दिया जाने वाला भाषण दूं. मैं आपसे वैसे ही बात करना चाहूंगा, जैसे मैं अपने परिवार से करता हूं. मैं उम्मीदवार के बारे में ही भाषण देना चाहूंगा.

ये भी पढ़ें : सुपर सीनियर्स पर एक्शन के मूड में BCCI, WTC फाइनल तय करेगा भविष्य

प्रियंका गांधी उनसे ज्यादा भूमिकाएं निभा सकती हैं : Rahul Gandhi

गांधी ने कहा कि मेरी बहन हमेशा से ही प्रचारक रही हैं. वह कभी चुनाव में खड़ी नहीं हुईं. इससे आपको उनके चरित्र के बारे में कुछ पता चल जाएगा. बचपन की यादें साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह अपनी बहन के साथ प्रतिस्पर्धा करते थे कि उनके पिता द्वारा उपहार में दिए गए कैमरे से कौन बेहतर तस्वीरें लेगा. उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी याद नहीं है कि प्रतियोगिता किसने जीती…ठीक है…प्रियंका अब कह रही हैं कि मैं जीता हूं. उन्होंने कहा कि प्रियंका उस छोटी बच्ची से काफी दूर तक आई है जो तस्वीरें लेती थी. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी उनसे ज्यादा भूमिकाएं निभा सकती हैं.

ज्ञात हो कि पिछले महीने Rahul Gandhi ने कहा था कि प्रियंका गांधी ने उनके पिता राजीव गांधी की दुखद मौत के बाद उनकी मां सोनिया गांधी की देखभाल की थी. उन्होंने कहा कि उस समय वह सिर्फ 17 साल की थीं.

प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार

बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद केरल की यह सीट जून में राहुल गांधी द्वारा खाली की गई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से भी जीत दर्ज की थी. लेकिन नियम के अनुसार रायबरेली लोकसभा क्षेत्र बरकरार रखते हुए उन्होंने वायनाड सीट खाली कर दी थी. जिसके बाद उप चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार हैं. वायनाड में मतदान 13 नवंबर को होगा.