बयानबाजी में बुरे फंसे राहुल गांधी!, 181 शिक्षाविदों ने पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Published
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच अपने बयानों के चलते चर्चा में रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब विवादों में घिर गए हैं। दरअसल उनके बयान का विरोध एक या दो नहीं बल्कि कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों और शिक्षाविदों ने किया है।

बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक बयान में विश्वविद्यालय प्रमुखों की चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने साथ ही कुलपतियों के चयन पर भी टिप्पणी की थी। जिससे आहत होकर कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों और शिक्षाविदों ने पत्र लिखकर राहुल गांधी के बयान का विरोध किया है, और करीब 181 शिक्षाविदों ने विश्वविद्यालय में कुलपतियों के चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बताया है। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।

विश्वविद्यालय के कुलपतियों और शिक्षाविदों ने पत्र लिखकर राहुल गांधी के बयान का विरोध किया।