राजस्थान चुनाव को लेकर राहुल गांधी की रणनीति, जानिए क्या है प्लान?

Published

राजस्थान: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है. जनता वोट डालने के लिए उत्साहित है. तो वहीं दूसरी ओर सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई है और कांग्रेस-भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी. जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएंगा.

राजस्थान में चुनाव रोचक मोड़ पर है. 200 सीटों में से कांग्रेस ने 156 और भाजपा ने 184 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस गहलोत सरकार की लोकलुभावन योजनाओं को लेकर चुनाव लड़ रही है. भाजपा पीएम मोदी के चेहरे के साथ पेपरलीक जैसे मुद्दों पर चुनाव मैदान में है. राजस्थान के सभी बड़े नेताओं को टिकट मिल चुके हैं. कांग्रेस से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा टिकट मिलने के बाद मैदान में जुट गए हैं. भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ताल ठोंक दी है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे राजस्थान में करीब 20 सभाओं को संबोधित करेंगे. 16 नवंबर को राहुल गांधी राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे. फिलहाल राहुल गांधी के 4 दिन चुनाव प्रचार का कार्यक्रम बना है. राजस्थान में 1952 से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ऐसी पार्टी है, जो 1957 से लगातार चुनाव लड़ती आ रही है. इस बार भी पार्टी ने प्रदेश में 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन पिछले 35 साल से पार्टी का कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता है.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *