शेयर मार्केट पर बोले राहुल- “पहली बार हमने यह नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री ने शेयर बाज़ार पर टिप्पणी की

Published

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने इस बार शेयर मार्केट को लेकर आक्रामक रुख अपनाया है।

राहुल ने कहा कि,”पहली बार हमने यह नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री ने शेयर बाज़ार पर टिप्पणी दी। प्रधानमंत्री ने दो-चार बार कहा कि शेयर बाज़ार तेज़ी से बढ़ने जा रही है। उनके मैसेज को वित्त मंत्री और गृह मंत्री ने भी आगे बढ़ाया। अमित शाह कहते हैं 4 चार जून से पहले शेयर खरीदें। प्रधानमंत्री ने भी यही कहा और 28 मई को फिर से दोहराया। 3 जून को शेयर बाज़ार सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है और 4 जून को शेयर बाज़ार नीचे चला जाता है।”

लेखक – आयुष राज