नई दिल्ली: भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद, न्यूज़ इंडिया पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जी-20 समिट की सफलताओं को गिनाया। न्यूज इंडिया के एडिट आशिफ एकबाल के सवालों का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने दुनियाभर में अपनी फारेन पालिसी को एक स्वतंत्र आयाम देकर दुनियाभर का जो विश्वास जीता है।
साथ ही भारत को एक ऐसी वैल्यु चेन का पार्टनर बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप को देख दुनिया आज एक अलग नजरिए से देख रही है। क्योंकि इस बात में कोई सक नहीं है। जब पूरी दुनिया बिखरी हुई है और उस बिखरी हुई दुनिया को एक मत पर लाना और सबकी सहमति के साथ दिल्ली घोषणा पत्र को साईन करवाना और सबको साथ लेकर चलना पीएम की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
रेल मंत्री से जी-20 समिट के कई और विषय पर चर्चा हुई…. इस चर्चा को सुनने के लिए वीडियो देखें….