त्योहारों पर यात्रियों को रेलवे का विशेष तोहफा! उत्तर रेलवे 3,144 ट्रेनों का करेगा संचालन

Published

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए उत्तरी रेलवे ने यात्रियों के सुगम और आरामदायक सफर के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तरी रेलवे ने इस सीजन में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है.

85 प्रतिशत ट्रेने पूर्व दिशा की ओर रवाना होंगी

शुक्रवार (25 अक्टूबर) को उत्तरी रेलवे के मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनरल मैनेजर अशोक कुमार वर्मा ने दीवाली और छठ पूजा के दौरान उत्तरी रेलवे की विशेष योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलने वाली कुल 3,144 ट्रेनों की योजना बनाई गई है. इनमें से करीब 85 प्रतिशत ट्रेनें पूर्व दिशा यानी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम की ओर जाने वाली हैं.

इस दौरान उत्तरी रेलवे प्रतिदिन 65 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा. पिछले साल की तुलना में इस बार 6 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों के लिए 1.20 लाख अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे. वहीं, दिल्ली से पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, जोगबनी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, दरभंगा, गोरखपुर, रक्सौल, वाराणसी, गया और श्री वैष्णो देवी कटरा तक ट्रेनों की विशेष व्यवस्था की गई है.

कल से ट्रेनों में जोड़े जाएंगे 49 अतिरिक्त कोच

26 अक्टूबर 2024 से 7 नवंबर 2024 के बीच महत्वपूर्ण ट्रेनों में 49 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. इस साल कुल 1,70,434 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी, जबकि पिछले साल यह संख्या 1,48,750 थी. वहीं, अनारक्षित यात्रियों के लिए भी 54,000 अतिरिक्त सीटों का प्रबंध किया गया है, जो पिछले साल 41,000 थीं. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *