नई दिल्ली।दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. इस त्योहारी सीजन में यात्रियों के सुविधा के लिए भारतीय रेल दिवाली और छठ पूजा के लिए 7,000 विशेष ट्रेन चलाएगा. रेल मंत्री ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. बता दें कि रेलवे ने पिछले साल 4,500 विशेष ट्रेन चलाई थीं.
2 लाख अतिरिक्त यात्री करेंगे प्रतिदिन यात्रा
केंद्रीय रेल मंत्री ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन की जानकारी देते हुए कहा कि इस साल दीपावली और छठ पूजा के लिए 7,000 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.जिससे करीब-करीब 2 लाख अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन यात्रा कर पाएंगे ऐसी व्यवस्था की गई है.
पिछले साल चली थीं 4,500 विशेष ट्रेन
पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान 4,500 विशेष ट्रेन चलाई गई थी. जिसमें इस बार इजाफा किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस विशेष ट्रेनों की संख्या और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाने का फैसला किया है.
विशेष ट्रेनों में 181 प्रतिशत की वृद्धि
रेलवे द्वारा चलाए जाने वाले इस विशेष ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनें उत्तर रेलवे द्वारा संचालित होगी. जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेन के 3,050 फेरे संचालित करेगा. पिछले साल की तुलना में यह करीब 181 प्रतिशत की वृद्धि हैं. भारतीय रेलवे द्वारा 2023 में उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेन के 1,082 फेरे संचालित किये थे.