Rain Alert: मौसम विभाग ने बिहार के लिए जारी किया हाई अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

Published
Weather Update

Rain Alert: देश के हर कोने में इस वक्त भारी बारिश हो रही है और बिहार के विभिन्न जिलों में अगस्त महीने की शुरुआत से ही बारिश का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही इस बारिश के कारण राज्य के कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया हैं। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में जलजमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने वर्षा को लेकर तत्कालीन पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार राज्य के 6 जिलों में अगले कुछ घंटों मीन भारी बारिश की संभावना है।

बिहार के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ घंटों में पटना और गया जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और यहां बारिश के साथ वज्रपात और बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की अपील की है, वहीं विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से खुले स्थान पर न रहने की सलाह दी है।