Rain and landslide in Kedarnath: केदारनाथ में बारिश और भूस्खलन में फंसे गुजरात के 17 तीर्थयात्री, सभी को सुरक्षित बचाया गया

Published
Rain and landslide in Kedarnath
Rain and landslide in Kedarnath

Rain and landslide in Kedarnath: केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर गए अरावली जिले के 17 गुजराती तीर्थयात्री उत्तराखंड के बिग लिनचोली के पास बारिश और भूस्खलन के कारण फंस गए। जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को इन फंसे हुए तीर्थयात्रियों के बारे में पता चला, उन्होंने राज्य के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को निर्देश दिए कि इन तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और संरक्षित स्थान पर लाने के लिए तत्काल समन्वय स्थापित किया जाए।

फंसे हुए यात्रियों को बचाया गया

राहत आयुक्त आलोक पांडे को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से उत्तराखंड सरकार के एस.ई.ओ.सी. इन फंसे हुए गुजराती तीर्थयात्रियों के विवरण और संपर्क नंबरों से संपर्क करके अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इस पूरे घटनाक्रम में कमिश्नर एवं एसईओसी को भी पदमुक्त कर दिया। वे लगातार आवश्यक मार्गदर्शन देते रहे।

अधिकारियों का किया आभार व्यक्त

इन फंसे हुए तीर्थयात्रियों के बचाव के संबंध में रुद्रप्रयाग जिला नियंत्रण कक्ष के परामर्श से तत्काल बचाव अभियान चलाया गया। माहौल साफ होते ही गुजरात के इन सभी तीर्थयात्रियों को कुछ ही घंटों में हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। अरावली के तीर्थयात्रियों के इस समूह के नेताओं में से एक मनोजभाई ने स्वयं मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और एस.ई. ओ.सी से अपील की औरअधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *