मई में इन राज्यों में बारिश का मौसम, बढ़ती गर्मी से मिलेगी राहत

Published
Weather Update
Weather Update

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली-एनसीआर को इन दिनों चिलचिलाती धूप से राहत मिली हुई है. बढ़ती गर्मी से छूटकारा मिला हुआ है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में लोगों को बढ़ती गर्मी का सामना करना होगा.

आपको बता दें. इस बार मई की शुरूआत अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा ने लोगों का राहत दी है. वहीं, आने वाले 6-7 दिनों तक आंधी और हल्की बारिश की रिपोर्ट मौसम विभाग ने दी है.

3 मई को आंशिक बादल छा सकते हैं, तेज हवाएं चलेगी. इनकी स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है. 4 मई को आंशिक बादल के बाद रात के समय आंधी और बूंदाबांदी की संभावना है. धूल भरी आंधी के समय हवाओं की स्पीड 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी.

लेखक- वेदिका प्रदीप