जयपुर। राजस्थान विधानसभा में एक तरफ जहां लाल डायरी को लेकर विवाद छिड़ता गया, वहीं दूसरी ओर 23 मिनट में 5 बिल पारित हुए. सदन में सभी 5 बिल ध्वनिमत से पारित हुए. बता दें कि मौजूदा सरकार का विधानसभा में कार्यवाही का आज आखिरी दिन था. इसके बाद अगली सरकार बनने के बाद जनवरी से नया सत्र शुरू होगा.
ये पांच बिल हुए पारित
विधानसभा में 23 मिनट में 5 बिल पारित हुए. ये बिल राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय जोधपुर विधेयक, राजस्थान विद्युत शुल्क विधेयक, नाथद्वारा मंदिर संशोधन विधेयक और राजस्थान अभिधृति संशोधन विधेयक हैं। 23 मिनट में पांच विधेयक पारित कर विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई।
कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू
वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा मच गया. जिसके बाद कार्यवाही को आधे-आधे घंटे के लिए 2 बार स्थगित किया गया। दरअसल सदन में जैसे ही लाल डायरी और बीजेपी विधायक मदन दिलावर के निलंबन को लेकर जिक्र शुरू हुआ, तो शून्य काल के दौरान बीजेपी विधायकों ने हंगामा कर दिया. बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी भी की.
(Also Read- Lal Diary Rajasthan: गुढ़ा ने दिखाए लाल डायरी के 3 पन्ने, धारीवाल ने बताया विद्रोही)