Rajasthan By Election Result : राजस्थान में भाजपा का दबदबा बरकरार, उपचुनाव में कांग्रेस को नुकसान

Published

नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा(Rajasthan By Election Result ) के 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आए. उपचुनाव में जहां एक तरफ भाजपा ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. वहीं कांग्रेस को नुकसान हुआ है. उपचुनाव में कांग्रेस ने पहले से जीती 3 सीटें गंवाई है. भाजपा ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की तो दौसा में कांग्रेस और एक सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी को सफलता मिली है.

Rajasthan By Election Result :राजस्थान उपचुनावों का रिजल्ट

विधानसभा –  खींवसर (नागौर)

  • जीते- रेवंतराम डांगा
  • मार्जिन -13,901 वोट से जीते
  • हारे- कनिका बेनीवाल

विधानसभा –  झुंझुनूं

  • जीते- राजेंद्र भांबू
  • मार्जिन -42,848 वोट से जीते
  • हारे- अमित ओला

विधानसभा –  चौरासी (डूंगरपुर)

  • जीते- अनिल कटारा
  • मार्जिन – 24,370 वोट से जीते
  • हारे- कारीलाल

विधानसभा –  सलूंबर

  • जीते- शांता मीणा
  • मार्जिन – 1,285 वोट से जीतीं
  • हारे- जीतेश कटारा

विधानसभा –  देवली-उनियारा

  • जीते- राजेंद्र गुर्जर
  • मार्जिन – 41,121 वोट से जीते
  • हारे- नरेश मीणा

विधानसभा –  रामगढ़ (अलवर)

  • जीते- सुखवंत सिंह
  • मार्जिन – 13,636 वोट से जीते
  • हारे- आर्यन खान

विधानसभा – दौसा

  • जीते- दीनदयाल
  • मार्जिन – 2,300 वोटों से जीते
  • हारे- जगमोहन

Rajasthan By Election Result : राजस्थान विधानसभा में सीटों का गणित

  • विधानसभा- 200 सीटें
  • बीजेपी -119
  • कांग्रेस – 66
  • BAP-4
  • बसपा-2
  • RLD-1
  • निर्दलीय-8 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *