78th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन

Published

78th Independence Day: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा फहराया और अपनी भावनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कीं। उन्होंने अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने संदेश में कहा, “नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो नगाधिराज श्रृंग की विहारिणी। राष्ट्रीय गौरव के इस महापर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज के इस विशेष अवसर पर, हम उन अमर शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और सर्वोच्च बलिदान दिया। जय हिंद, जय भारत।”

पीएम मोदी ने 11वीं बार फहराया तिरंगा

पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों, और सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया और विशाल जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने इस दिवस को आजादी के दीवानों को स्मरण करने का पर्व बताया और देश के विकास के लिए नागरिकों से अनमोल सुझाव प्राप्त करने का जिक्र किया। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए दिए गए सुझावों को भी साझा किया, जिसमें भारत को स्टील कैपिटल बनाने से लेकर ग्लोबल यूनिवर्सिटी और मीडिया के विकास तक के विचार शामिल थे।