मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन पक्ष के 8 लोगों पर सिरफिरे ने चढ़ाई कार… मची चीख-पुकार

Published
Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के दौसा जिले से एक हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है, जहां लालसोट उपखंड में स्थित लाडपुरा में रविवार (17 नवंबर) की रात पटाखों को लेकर बहस हो गई. तभी बारात में आए एक युवक ने अपनी कार से दुल्हन पक्ष के कई लोगों को कार से कुचल दिया. सभी बुरी तरह से घायल हो गए, वहीं एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल चुकी है.

आरोपी कार लेकर फरार

मामले की जानकारी मिलने के बाद शादी समारोह में मौजूद लालसोट विधायक रामविलास मीना के साथ-साथ कई अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं तब तक आरोपी अपनी कार को लेकर फरार हो चुका था. विधायक रामविलास मीना ने अपनी कार से कई घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में एडमिट कराया.

8 लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में दौसा और जयपुर के लिए रेफर किया गया. वहीं गोलू मीना ने जयपुर (17 साल) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पटाखों को लेकर हुई थी बहस

बता दें कि जिले के लालसोट थाना क्षेत्र (Rajasthan Crime) के लाडपुरा गांव निवासी कैलाश मीना की बेटी की शादी थी. निवाई के भगवतपुरा गांव से बारात आई थी. ऐसे में शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीना भी मौजूद थे.

रात लगभग 8 बजे के आस पास बाराती और वधू पक्ष के लोगों में पटाखों को लेकर थोड़ी बहस हो गई. फिर आरोपी युवक ने कार से वधू पक्ष के लोगों को कुचल डाला.

यह भी पढ़ें: रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में डूबी तीन छात्राएं, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी की मौत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *