देश के कई बड़े मसाला कंपनियों को राजस्थान सरकार ने बताया हानिकारक, MDH और एवेरेस्ट जैसे मसालें इसमें शामिल

Published

Rajasthan News: लोगों के लिए शुद्ध खाना मिलना आज मुश्किल हो गया है इन्हीं शुद्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में देश की कई नामचीन मसाला कंपनी के खिलाफ मिलावटी होने के साक्ष्य मिले हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस मिलावटी कंपनियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

कुछ मसालों में अधिक मात्रा में पाई गई पेस्टीसाइड और इंसेक्टिसाइड की मात्रा

देश के बड़े मसाला कंपनी MDH और एवेरेस्ट मसलों में जांच के दौरान पेस्टीसाइड और इंसेक्टिसाइड की मात्रा अधिक पाया गया है। मामला उजागर होने के बाद राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने इन दोनों बड़े मसाला की कंपनियों के प्रोडक्शन हाउस को नोटिस दिया है। बता दें कि MDH का इकाई हरियाणा में है और एवेरेस्ट का गुजरात में है। इसके अलावा राजस्थान सरकार ने पत्र लिखकर केंद्र सरकार से राष्ट्रव्यापी कार्रवाई करने और जांच करने का आग्रह किया है।

लेखक – आयुष राज