Rajasthan High Court Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय में नौकरी करने का मौका आया है. बता दें कि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने जूनियर पर्सनल ऑफिसर जेपीए पद के लिए विज्ञापन जारी किया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक हैं उनके पास केवल 2 दिन शेष है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अगस्त है, ऐसे में आवेदकों को जल्द आवेदन करने की आवश्यकता है.
जो उम्मीदवार राजस्थान उच्च न्यायालय आरएचसी जेपीए परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है. बता दें कि 14 जुलाई 2023 से आवेदन शुरू हो गए थे. जो कि 2 अगस्त 2023 तक होंगे. आवेदक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे- आयु सीमा, योग्यता इस प्रकार है.
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख- 14 जुलाई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 2 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 3 अगस्त 2023
परीक्षा की तिथि- जल्द जारी की जाएगी
प्रवेश पत्र- परीक्षा से 7 दिन पहले
कुल पद- 59
इतनी होगी आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के केंडिडेट के लिए अलग-अलग फीस तय की गई है. सामान्य या अन्य राज्य के केंडिडेट को 700 रूपये, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 550 रूपये जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के केंडिडेट को 450 रूपये फीस का भुगतान करना होगा. आवेदक परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफ़लाइन भुगतान ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती के लिए वे युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम हो. वहीं राजस्थान उच्च न्यायालय जूनियर पर्सनल असिस्टेंट जेपीए भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा केंडिडेट के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना आवश्यक है.
(Also Read- आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी, कभी सोना रखना पड़ा था गिरवी)