Rajasthan News: राजस्थान में बीते दिन बुधवार को 7 सीटों पर उपचुनाव कराए गए. इस बीच वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. मीणा की तरफ से यह कदम एसडीएम द्वारा समरावता मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश में उठाया गया था. इस दौरान आज (14 नवंबर) पुलिस ने राजस्थान (Rajasthan News) के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोप में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद पुलिस मीणा के एक-एक राज को उजागर करने का काम कर रही है. पुलिस के मुताबिक नरेश मीणा के खिलाफ कुल 23 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. जिसमें 5 में कार्रवाई शेष है और इन मुकदमों में आज दर्ज मामलों को शामिल नहीं किया गया है.
भारी पुलिस फोर्स के बीच हुई मीणा की गिरफ्तारी
इस बीच नरेश मीणा को पुलिस भारी फोर्स के साथ गिरफ्तार करने उसी गांव में पहुंची, जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. हालांकि इस दौरान नरेश मीणा सरेंडर करने से मना करते रहे. उनका कहना था कि जबतक उनकी शर्त नहीं मानी जाती तब तक वो सरेंडर नहीं करेंगे, लेकिन पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया.
नरेश मीणा ने SDM पर लगाए ये गंभीर आरोप
इस दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम पर (Rajasthan News) आरोप लगाया कि गांव के लोग वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन एसडीएम बीजेपी कैंडिडेट को चमकाने के लिए फर्जी वोटिंग करा रहे थे. इतना ही नहीं एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उसके पति और एक टीचर को धमकाया कि अगर वोट नहीं डाला तो उनकी सरकारी नौकरी छीन ली जाएगी.
नरेश मीणा ने की ये मांग
मीणा ने कहा कि एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद उन्होंने कहा था कि कलेक्टर यहां आएं, लेकिन कलेक्टर नहीं आईं. वो हाथों में मेहंदी लगाकर बैठी थीं. इसी मांग को लेकर मैं धरने पर बैठा था. इस दौरान मेरे लेकिन मेरे लिए खाना और गद्दा आ रहे थे उन्हें भी पुलिस ने नहीं आने दिया और फिर मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया.
इस बीच मुझे भी मिर्ची बम से निशाना बनाया गया, जिससे मैं हमला बेहोश हो गया और फिर मेरे साथी मुझे लेकर पांच किलोमीटर दूर किसी घर में छिप गए. मैंने कहा कि एसपी यहां आएं और मेरी गिरफ्तारी करें. लेकिन एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी को भरे मंच पर महाराष्ट्र पुलिस का नोटिस, भाषण में तंज कसते हुए सांसद ने किया सुधार