Rajasthan News: राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में तबाही का मंजर नजर आ रहा है। शनिवार सुबह जालोर जिले में मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के कारण पहाड़ी में स्थित सुंधा माता मंदिर के रास्ते पर तेज बहाव के साथ पानी आ गया, अचानक आए पानी में 5 लोग बह गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक लापता है। फिलहाल 3 लोगों को बचा लिया गया है।
राजस्थान के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
इससे पहले शुक्रवार को जोधपुर, धौलपुर, पाली, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। आज राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का दौर बना रहेगा।