Rajasthan News: पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण; अब कर्मचारी की मौत पर रिश्तेदार को मिल सकेगी नौकरी और पेंशन

Published

Rajasthan News:  भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में बुधवार (4 सितंबर) को बड़े फैसले लिए गए हैं। महिलाओं को पुलिस विभाग की भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसके लिए कैबिनेट ने राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 में संशोधन किया है। लेकिन कैबिनेट बैठक में एसआई परीक्षा पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

अब विशेष योग्यजन सरकारी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके आश्रितों में उसके करीबी रिश्तेदार भी शामिल हो सकेंगे। साथी ही कर्मचारी के माता-पिता, भाई और बहन में से किसी को भी पेंशन मिल सकेगी।

राजस्थान में खिलाड़ियों को मिलेगा 2 प्रतिशत आरक्षण

राजस्थान लैंग्वेज एंड लाइब्रेरी और राजस्थान एक्साइज लैबोरेट्री विभाग में होने वाली भर्तियों में भी अब उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 2 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

सरकार ने 21 नवंबर 2019 को नोटिफिकेशन जारी करके खिलाड़ियों की परिभाषा स्पष्ट की थी। लेकिन, उस समय ये दो विभाग रह गए थे। ऐसे में इन विभागों में भी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आरक्षण मिलेगा। कैबिनेट बैठक में अलग-अलग 10 एजेंडों पर चर्चा हुई है।