Rajasthan Weather: कैसा रहने वाला है राजस्थान का मौसम? 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना!

Published
Rajasthan Weather
Weather Update 12 September

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। जहां राज्य के करीब 12 जिलों में भारी बारिश (Rajasthan Weather) की संभावना जताई गई है। 19 अगस्त यानी सोमवार को भी बारिश हुई थी। जिससे भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में करीब 2 इंच तक पानी भर गया था। ऐसे में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात भरतपुर के भुसावर इलाके में 63 एमएम दर्ज हुई।

19 अगस्त को इन जिलों में हुई बारिश

इसी बीच भरतपुर के बयाना में 14, वैर में 10, कुम्हेर में 24, धौलपुर के मनिया में 51, सवाई माधोपुर के बामनवास में 48, करौली के नादौती में 48, अलवर के बानसून में 25, दौसा के बेजुपाड़ा में 55, महुवा में 32 एमएम बरसात दर्ज की गई है।

तेज बारिश होने की संभावना

वही, पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश हो सकती है। जाहिर है कि आईएमडी ने इससे पहले ही 21 से 23 अगस्त के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था। जहां 22 और 23 अगस्त को टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Earthquake in Jammu-kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भूकंप के तीव्र झटके हुए महसूस