Rajkumar Anand Resigns: राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार से राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे और कुछ समय पहले राजकुमार आनंद पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा था।
बता दें 2 घंटे पहले ही राजकुमार आनंद ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लेकर ट्वीट किया था।
“ये वही राजकुमार आनंद हैं, जिनके यहां ईडी की रेड 23 घंटे तक पड़ी थी।”
राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद अब आम आदमी पार्टी ( AAP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ईडी और सीबीआई के उपयोग से पार्टियां तोड़ रही है। आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और नेता की भी आज परीक्षा है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, ये वही राजकुमार आनंद हैं, जिनके यहां ईडी की रेड 23 घंटे तक पड़ी थी।तब बीजेपी का कहना था कि राजकुमार आनंद भ्रष्ट हैं। कल हो सकता है कि बीजेपी के नेता राजकुमार आनंद को माला पहनाते नजर आएं।
“मुझे लगता है राजकुमार आनंद डर गए”
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, हमने बताया था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के पहले आम आदमी पार्टी को तोड़ना और दिल्ली के साथ पंजाब में सरकार गिराना उनका मकसद है। इसी के साथ सौरभ भारद्वाज ने कहा, मुझे लगता है राजकुमार आनंद डर गए कि उनको अब तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। एक दलित समाज से आने वाले विधायक को डराया जा रहा है।