चंदौली में बोले राजनाथ सिंह – ‘INDIA गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं’

Published
defense_minister_rajnath_singh_ agra rally

Rajnath Singh: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में सभी नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस बार आखिरी चरण में यूपी के 13 सीटों पर मतदान होना है। आज प्रचार केआखिरी दिन है जिसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने गृह जिला चंदौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि राजनाथ सिंह आज चंदौली प्रत्याशी पांडे के समर्थन में जनसमर्थन करने पहुंचे थें।

इंडिया गठबंधन पर बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने चंदौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “ये लोग आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं, ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो पिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी। बीजेपी पहली पार्टी है जिसकी सरकार बनने के बाद OBC के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है उसको संवैधानिक मान्यता देने का काम यदि किसी ने किया तो हमारी सरकार ने किया है INDIA गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।”

लेखक – आयुष राज