Rajya Sabha Elections: राज्यसभा की 12 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी

Published

Rajya Sabha Elections: भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को राज्यसभा की 12 सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना के अनुसार 3 सितंबर को चुनाव होंगे, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 और 27 अगस्त है।

इन राज्यों की राज्यसभा सीटों पर होना है चुनाव

जिन राज्यों में राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें असम के कामाख्या प्रसाद तासा और सर्बानंद सोनोवाल, बिहार के मीसा भारती और विवेक ठाकुर, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा मध्य प्रदेश से ज्‍योतिरादित्‍य एम.सिंधिया और उदयनराजे भोंसले, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल, त्रिपुरा से विप्लब देव, तेलंगाना से डॉ. के. केशव राव और ओडिशा से ममता मोहंता के सीट पर चुनाव होने हैं।

कब से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया

आपको बता दें कि 14 अगस्त से चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी जिसमें नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है वहीं नामांकन की जांच 22 अगस्त 2024 को होगा। अब देखना होगा कि इस बार कौन सा दल कितनी सीट जीतने में कामयाब रहती है।