Rajya Sabha Live Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में आई बाढ़ पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सभी से बातचीत कर शांति और सौहार्द रास्ता खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बीती सरकारों में ऐसा नहीं हुआ। गृह मंत्री और गृह राज्य मंत्री खुद वहां पर रहे हैं, और वहां जाकर लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। सरकार के अधिकारी वहां पर जाकर समस्या का समाधान निकाल रहे हैं। मणिपुर में बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें वहां पहुंची हैं। प्राकृतिक मुसीबत में भी केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मदद कर रहे हैं।
मणिपुर में संघर्ष का लंबा इतिहास – पीएम मोदी
इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर में सामाजिक संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है। कांग्रेस के लोगों को ये नहीं भूलना चाहिए कि इसी वजह से वहां 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा है। ये हमारे कार्यकाल में नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वहां राजनीतिक फायदा उठाने के लिए ऐसी चीजें की जा रही हैं.
लेखक-प्रियंका लाल