Rajya Sabha Live Session 2024:बंगाल में महिला की पिटाई मामले पर PM मोदी ने विपक्ष को घेरा, कह दी बड़ी बात

Published

Rajya Sabha Live Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में महिला के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों में विपक्ष का सेलेक्टिक रवैया बहुत चिंताजनक है। मैं देश को कहना चाहता हूं कि बंगाल से आए वीडियो को देखो, जिसमें एक महिला को सड़क पर पीटा जा रहा है। वो महिला चीख रही है, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा है। इसके लिए यहां बैठे बड़े-बड़े दिग्गजों के मन की पीड़ा उनके शब्दों में भी नहीं झलक रही है। इससे बड़ी शर्मिंदगी की बात की क्या हो सकती है। पीएम मोदी ने आगे कहा, जो खुद को महिलाओं का प्रगतिशील नेता मानते हैं, वो आज मुंह पर ताला लगाकर बैठ हुए हैं, क्योंकि उनके संबंध किसी राजनीतिक दल से हैं। इससे हमारी माता-बहनों को बहुत ज्यादा पीड़ा होती है।

क्या है मामला?

बता दें, हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रही थी जिसमें टीएमसी के एक स्थानीय नेता ने एक कपल को डंडों से पीटा था। जानकारी के मुताबिक बात दें, आरोपी की पहचान हो गई है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेखक-प्रियंका लाल