एलन मस्क के ट्वीट से सुलगा EVM हैक का मामला, कपिल सिब्बल ने दिया बड़ा बयान

Published

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। वहीं नई कैबिनेट का गठन भी हो चुका है। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के लगभग 2 हफ्ते बाद एक बार फिर से ईवीएम हैक का मामला तेजी से उठने लगा है। इसकी शुरुआत हुई है टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क से, दरअसल एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ख़त्म कर देना चाहिए। इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है।” जिसके बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ कई नेताओं ने ईवीएम का मुद्दा एक बार फिर से उठाया है।

“भारत के चुनाव आयोग का रवैया निष्पक्ष नहीं रहा है”

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी ईवीएम मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ”2014 के बाद से चुनाव आयोग जिस तरह का व्यवहार कर रहा है, सभी विपक्षी दलों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि क्या संवैधानिक संस्थाएं इस तरह का रवैया अपनाएंगी तो क्या हमारे देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो पाएंगे। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है और विपक्ष को इसे उठाना चाहिए और मुझे लगता है कि भारत के चुनाव आयोग, खासकर मुख्य चुनाव आयुक्त का रवैया निष्पक्ष नहीं रहा है, विपक्ष इस पर कार्रवाई करेगा।”

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *