Raksha Bandhan Special: रक्षा बंधन पर CM योगी का बहनों को खास तोहफा, रोडवेज बसों में मिलेगी फ्री सेवा, जानें- कैसे उठाएं लाभ?

Published

Raksha Bandhan Special: भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार यानी आज पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की माताओं और बहनों को एक खास तोहफा दिया है। पिछली बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है।

यह सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी। यानी आज आप रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकती हैं। महिलाएं आज सिटी बस और परिवहन निगम की किसी भी बस में फ्री यात्रा कर सकती हैं। रक्षाबंधन के दिन कोई भी बहन अपने भाई को राखी बांधने से वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया है।

बहनें शुभ मुहूर्त में ही भाई को बांधें राखी

रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें नए कपड़े पहनकर अपने भाई को राखी बांधती हैं, तिलक करती हैं और आरती उतारकर अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हुए उनकी हमेशा रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
रक्षाबंधन के अवसर पर हर साल भद्रा का प्रभाव रहता है, इस बार भी भद्रा की स्थिति बनी हुई है। इसलिए बहनें शुभ मुहूर्त में ही अपने भाई को राखी बांधें।