उत्तर प्रदेश: अयोध्या राम लला के मंदिर की 22 जनवरी को हो रही प्राण प्रतिष्ठा पर बंगाल से तीन राम भक्त पैदल ही चलाकर अयोध्या पहुंच रहें हैं. आज पश्चिम बंगाल से चलकर मऊ जनपद पहुंचने पर यहां राम भक्तों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरे विश्व सहित बंगाल में भी राम राज्य कायम हो सकें, इसके लिए वह नंगे पैर ही अयोध्या तक जा रहे हैं.
अयोध्या जा रहे विशंभर कलिता ने बताया कि जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में अराजकता फैली हुई है, वे बंगाल में भी राम राज्य कायम हो इस लिए वह पश्चिम बंगाल से 4 दिसंबर 2023 को अयोध्या जाने के लिए निकले हैं.
उनकी इच्छा थी कि जब भी अयोध्या में श्री राम लला का मंदिर बने, वे चलकर ही अयोध्या तक जाए और अपने उसी उद्देश्य से वे पश्चिम बंगाल से चलकर गोरखनाथ मठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए अयोध्या पहुंचकर श्री राम जी के दर्शन करेंगे. 38 दिनों से लगातार चलकर ये राम भक्त आज मऊ जनपद होते हुए गोरखपूर के लिए प्रस्थान किया.