Karnataka Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे में IED ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आरोपी की हुई पहचान, NIA ने निकाला लैटर

Published
रामेश्वरम कैफे में IED ब्लास्ट मामले में बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार!

Karnataka Cafe Blast: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मार्च में हुए बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है। लेकिन NIA ने अपनी प्रेस रिलीज में ऐसी किसी जानकारी का जिक्र नहीं किया है।

NIA की प्रेस रिलीज के अनुसार, कर्नाटका कैफे ब्लास्ट मामले में NIA ने आईईडी विस्फोट को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान की है। आरोपी का नाम अब्दुल मथीन ताहाहा है, जो तीर्थहल्ली, शिवमोग्गा जिला का निवासी है। इसके साथ ही, एक मुजम्मिल शरीफ भी गिरफ्तार किया गया है, जो आरोपी व्यक्तियों को रसद सहायता प्रदान की थी।

एनआईए ने कई स्थानों पर तलाशी ली और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है। मामले में सबूत और जानकारी इकट्ठा करने के लिए एनआईए गिरफ्तार और फरार आरोपियों के समय के दोस्तों सहित सभी परिचितों को बुला रही है।

इस मामले में आतंकी घटना के कारण, गवाहों की पहचान के लिए कोई भी जानकारी जांच में बाधा डालने के अलावा, व्यक्तियों को बुलाए जाने को भी जोखिम में डाल सकती है। असत्यापित समाचार मामले में प्रभावी जांच में बाधा डाल सकते हैं। एनआईए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सभी से सहयोग का अनुरोध करती है।